Posts

फ्लोरल रिवरी" : डॉ. भूपत डूडी की अनोखी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ*

Image
Reporter Naresh Bhawsar 9352237235  *"फ्लोरल रिवरी" : डॉ. भूपत डूडी की अनोखी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ* *कपड़े के टुकड़ों से रची गई कल्पना की बगिया, आर्ट जंक्शन में खिला रचनात्मकता का फूल* उदयपुर, 14 जुलाई। शहर के समीप उबेश्वर रोड स्थित आर्ट जंक्शन रेज़िडेंसी में जोधपुर के वरिष्ठ कलाकार डॉ. भूपत डूडी की अनूठी कला प्रदर्शनी "फ्लोरल रिवरी" का भव्य उद्घाटन हुआ। कला जगत में संवेदनशील और नवाचारपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. डूडी की यह प्रदर्शनी एक रचनात्मक प्रयोगशाला बनकर उभरी है, जहां प्रकृति, कल्पना और पुनर्चक्रण एक नई सृजनात्मक दिशा देते हैं। प्रदर्शनी का संयोजन और क्यूरेशन डॉ. चिमन डांगी ने किया। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार छोटूलाल, एनआईएफटी के प्रो. नीलेश कुमार,  पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, चित्रकार सूरज सोनी, अमित सोलंकी, शर्मिला राठौड़, भूपेश द्विवेदी, दिलीप डामोर, नवलसिंह, शरद भारद्वाज, रविन्द्र गहलोत, विनीता भारद्वाज, चोखाराम, विमलेश, ललिता, करिश्मा, पक्षीविद विनय दवे, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जय शर्मा सहित शहर के कला-प्...

करियर कंसलटिंग, काउंसलिंग और गाइडेंस देकर डूंगरपुर जिले से वाणिज्य विषय में उच्च अध्ययन को बढ़ावा दे रहा है बीएमजे मेमोरियल फाउंडेश

Image
डूंगरपुर से गीतेश पंड्या  करियर कंसलटिंग, काउंसलिंग और गाइडेंस देकर डूंगरपुर जिले से वाणिज्य विषय में उच्च अध्ययन को बढ़ावा दे रहा है बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा जिले से नवचयनित 8 सीए का सम्मान  डूंगरपुर। बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय व्हाइट हाउस परिसर कार्यालय में सोमवार को जिले से नव चयनित 8 सीए का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डूंगरपुर आयकर अधिकारी संजय भाटिया और विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी विभाग अनिल आमेटा रहे।  मुख्य अतिथि भाटिया ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य गरिमामय होने के साथ-साथ दायित्वपूर्ण भी होता है। एक सीए सरकारी कर प्रबंधन तंत्र और व्यापार जगत के मध्य सेतु का कार्य करता है।  विशिष्ट अतिथि आमेटा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत नोबल प्रोफेशन होता है जिसमें और अधिक मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर बीएमजे मेमोरियल फाउंडेशन से वरिष्ठ आयकर सलाहकार हेमंत बी जैन एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि बंसीलाल शाह एण्ड कंपनी डूंगरपुर जिले की सबसे पहली सीए और कर सलाहकार फर्म है, ज...

भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में अल्पाहार वितरण की व्यवस्था

Image
 भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में अल्पाहार वितरण की व्यवस्था  https://youtu.be/1nvv5S52Ogg?si=6UaiqyGb-5gHaSwU उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल सेवा संस्थान की बैठक मीठाराम जी मंदिर में आयोजित हुई l इस बैठक में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में संस्थान द्वारा अल्पाहार वितरण करने का निर्णय लिया गया l संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता रमेश लालवानी ने की एवं यह तय किया गया कि प्रति वर्ष की तरह  रथ यात्रा के आरम्भ में 21 बंदूकों की सलामी दी जायेगी l संस्थान के संस्थापक लाला सालवी ने विभिन्न तरह की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओ की कमेटी का गठन किया गया l जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी ने अल्पाहार वितरण भूपालवाडी में किए जाने की घोषणा की l इस बैठक में सभी को सोने, चांदी के आभूषण पहन कर नहीं आने एवं अपने मोबाइल का ध्यान रखने का आहवान किया l  इस बैठक के बाद अहमदाबाद में हुई हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गए संजीव मोदी के पुत्र शुभ मोदी एवंपुत्री शुभम मोदी के साथ साथ सभी दिवंगत आत्माओं को श्रृद्धांजलि दी गई l इस बैठक में  रथ समिति अध्यक्ष घनश्याम ...

ग्राहक पंचायत की नई कार्यकारणी मनोनित

Image
ग्राहक पंचायत की नई कार्यकारणी मनोनित  https://youtu.be/7b568Eopa4k?si=P9-jzPtUnzRG-I-2 ग्राहक पंचायत की नई कार्यकारणी मनोनित  उदयपुर l ग्राहक पंचायत की सबसे छोटी इकाई ग्राहक होता है l यह विचार ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय मंत्री भगवती शर्मा ने चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी मनोनीत में बताई l शर्मा ने बताया कि काम करने वालों को हमेशा दायित्व मिलता है l कार्यकर्ता को हमेशा प्रवास करना चाहिए ताकि संगठन का कार्य तहसील, वार्ड तक खड़ा होगा l इस कार्यक्रम में श्रीमती दीपलक्ष्मी दामनकर राष्ट्रीय सदस्य ने नई कार्यकारणी को बधाई देते हुए ग्राहकों को जागरूक करने का आहवान करते हुए खाद्य सामग्री को मिलावटी से रोकने एवं प्रशासन से समय समय पर जांच करवाने की बात कही l यह जानकारी ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने बताया कि इस चितौड़ प्रांत कार्यकारणी में रोशनलाल तोतला अध्यक्ष, प्रमोद राठोर सचिव, शिशिर विजय वर्गीय एवं फतेहलाल पारिक उपाध्यक्ष, रमेशचंद काबरा कोषाध्यक्ष, शिव कुमार शर्मा प्रांत कार्यालय प्रमुख,  राजू कुंवर चौहान प्रांत महिला आयाम प्रमुख, अनिल तेली, प्रचार आ...

अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया

Image
 अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया  ============== उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल संस्थान द्वारा आज अशोक नगर श्मशान पर गौ शाला  से असहाय, लावारिस अस्थियों की मय सूची लेकर लाला सालवी संस्थापक के नेतृत्व में अस्थि कलश तैयार किए गए l यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि गौ शाला पर सुबह दल के कार्यकर्ताओ ने अस्थियों के कलश बना कर कार्टून में पैकिंग की गईं l  गो शाला से 85 अस्थियों के साथ दो बसों के द्वारा 10 अप्रैल को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 अप्रैल को विसर्जन किया जाएगा l इस कार्य में संस्थान के जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी, रमेश लालवानी,नगर अध्यक्ष नरेंद्र सालवी, महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, बलवंत सालवी, शेर सिंह राठौड़, राज प्रकाश माली, राधा कृष्ण सालवी, प्रेमराज माली, हेमलता, सुनील अहीर, सतीश, शैलेन्द्र , रमेश सोनार्थी,हरिओम सेन, शिव कुमार नागदा, घनश्याम भाटी आदि ने सहयोग किया l

विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन

Image
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन साप्ताहिक सफाई व माल्यार्पण हो महापुरुषो का - डाॅ. कुमावत आज (26 मार्च) सूरजपोल पर होगा राष्ट्रीय एकता का महानाद वंदेमातरम् गायन और भारत माता पूजन  आमजन मिलकर गाये वन्देमातरम् उदयपुर 25 मार्च! अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा नवसंवत्सर 2082 के पंद्रह दिवसीय कार्यक्रमो के अंतर्गत विक्रम संवत् की गौरवशाली परंपरा को सहजने और समाज में महापुरुषों के प्रति सम्मान और चेतना जागृत करने के उद्देश्य से विक्रम विरासत परिक्रमा एवं पुरुषार्थ अभिषेक के  दूसरे दिन  नगर में महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा को विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए। प्रतिमा दर्शन के उपरांत पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा, वल्लभाचार्य पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा, टाउन हाॅल में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय  सचिव डॉ प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में दुग्धाभिषेक एवं पुष्प अर्पण कर उनके पराक्रम और पुरुषार्थ का स्मरण किया ग...

कर्मचारी महासंघ उतरा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में*

Image
*अ.रा.रा.क.सं. महासंघ*           *कर्मचारी महासंघ उतरा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में* https://youtu.be/W2NvBVle5Ps?si=CB_WlwnZDWm_fW4n *निलंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो 26 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का होगा बहिस्कार*      जयपुर, 24 मार्च 2025, पशुपालन विभाग द्वारा कार्मिको पर शासन द्वारा अकारण की जा रही दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य‌व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। आज राज्यभर में समस्त जिला कलेक्टर्स के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन दिये गये। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग के कार्मिकों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लगभग 30 कार्मिकों को निलंबित कर दमन करने का कार्य किया हो। विभाग द्वारा राज्य के नागरिको के स्वतंत्र अभियक्ति के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी विडियो कॉल से उपस्थित के बहाने महिला कार्मिकों की निजता का हनन कर रहे हैं। विभाग निर्दोष कार्मिकों को प्रताड़ित कर रहा है और दोष...