अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया

अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया ============== उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल संस्थान द्वारा आज अशोक नगर श्मशान पर गौ शाला से असहाय, लावारिस अस्थियों की मय सूची लेकर लाला सालवी संस्थापक के नेतृत्व में अस्थि कलश तैयार किए गए l यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि गौ शाला पर सुबह दल के कार्यकर्ताओ ने अस्थियों के कलश बना कर कार्टून में पैकिंग की गईं l गो शाला से 85 अस्थियों के साथ दो बसों के द्वारा 10 अप्रैल को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 अप्रैल को विसर्जन किया जाएगा l इस कार्य में संस्थान के जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी, रमेश लालवानी,नगर अध्यक्ष नरेंद्र सालवी, महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, बलवंत सालवी, शेर सिंह राठौड़, राज प्रकाश माली, राधा कृष्ण सालवी, प्रेमराज माली, हेमलता, सुनील अहीर, सतीश, शैलेन्द्र , रमेश सोनार्थी,हरिओम सेन, शिव कुमार नागदा, घनश्याम भाटी आदि ने सहयोग किया l