Posts

अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया

Image
 अस्थियों के कलश बना कर पैकिंग कार्य किया  ============== उदयपुर l मेवाड़ प्रताप दल संस्थान द्वारा आज अशोक नगर श्मशान पर गौ शाला  से असहाय, लावारिस अस्थियों की मय सूची लेकर लाला सालवी संस्थापक के नेतृत्व में अस्थि कलश तैयार किए गए l यह जानकारी संस्थान के जिला सचिव राकेश पालीवाल ने देते हुए बताया कि गौ शाला पर सुबह दल के कार्यकर्ताओ ने अस्थियों के कलश बना कर कार्टून में पैकिंग की गईं l  गो शाला से 85 अस्थियों के साथ दो बसों के द्वारा 10 अप्रैल को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 12 अप्रैल को विसर्जन किया जाएगा l इस कार्य में संस्थान के जिला अध्यक्ष ओंकार जोशी, रमेश लालवानी,नगर अध्यक्ष नरेंद्र सालवी, महिला अध्यक्ष मंजू गहलोत, बलवंत सालवी, शेर सिंह राठौड़, राज प्रकाश माली, राधा कृष्ण सालवी, प्रेमराज माली, हेमलता, सुनील अहीर, सतीश, शैलेन्द्र , रमेश सोनार्थी,हरिओम सेन, शिव कुमार नागदा, घनश्याम भाटी आदि ने सहयोग किया l

विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन

Image
 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन साप्ताहिक सफाई व माल्यार्पण हो महापुरुषो का - डाॅ. कुमावत आज (26 मार्च) सूरजपोल पर होगा राष्ट्रीय एकता का महानाद वंदेमातरम् गायन और भारत माता पूजन  आमजन मिलकर गाये वन्देमातरम् उदयपुर 25 मार्च! अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा नवसंवत्सर 2082 के पंद्रह दिवसीय कार्यक्रमो के अंतर्गत विक्रम संवत् की गौरवशाली परंपरा को सहजने और समाज में महापुरुषों के प्रति सम्मान और चेतना जागृत करने के उद्देश्य से विक्रम विरासत परिक्रमा एवं पुरुषार्थ अभिषेक के  दूसरे दिन  नगर में महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा को विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए। प्रतिमा दर्शन के उपरांत पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा, वल्लभाचार्य पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा, टाउन हाॅल में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय  सचिव डॉ प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में दुग्धाभिषेक एवं पुष्प अर्पण कर उनके पराक्रम और पुरुषार्थ का स्मरण किया ग...

कर्मचारी महासंघ उतरा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में*

Image
*अ.रा.रा.क.सं. महासंघ*           *कर्मचारी महासंघ उतरा पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में* https://youtu.be/W2NvBVle5Ps?si=CB_WlwnZDWm_fW4n *निलंबित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो 26 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का होगा बहिस्कार*      जयपुर, 24 मार्च 2025, पशुपालन विभाग द्वारा कार्मिको पर शासन द्वारा अकारण की जा रही दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य‌व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। आज राज्यभर में समस्त जिला कलेक्टर्स के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन दिये गये। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग के कार्मिकों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लगभग 30 कार्मिकों को निलंबित कर दमन करने का कार्य किया हो। विभाग द्वारा राज्य के नागरिको के स्वतंत्र अभियक्ति के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी विडियो कॉल से उपस्थित के बहाने महिला कार्मिकों की निजता का हनन कर रहे हैं। विभाग निर्दोष कार्मिकों को प्रताड़ित कर रहा है और दोष...
Image
 

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

Image
 उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी की पहल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति उदयपुर, 30 नवम्बर। प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने प्रदेश की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओं के विकास में सहयोग के लिए गत दिनों केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके पश्चात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इसमें उदयपुर जिले में नांदेश्वर -गोगुन्दा सड़क भी शामिल हैं। केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से राज्य सड़कों के विकास के लिए तथा सेतु बंधन योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत राशि से राज्य की 748.80 कि.मी की सड़कों का चौड़ाई करण एवं सुदृढीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में उदयपुर जिले में गोगुन्दा-मजावदा-उबेश्वर-धार-रामपुरा-सिसारमा-नयाखेड़ा-नांदेश्वर राष्ट्रीय ...

तितरडी पंचायत के आलोक स्कूल ब्रह्मपुरी से कुम्भा नगर तक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाली CC रोड का भूमि पूजन ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा साहब एवं पूर्व प्रधान तकत सिह जी शख़त्तावत साहब के कर कमलों द्वारा किया गया

Image
 

सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला*

Image
 उदयपुर समाचार: द्वितीय                                       सोमवार 18 नवंबर, 2024 *उदयपुर शहर को मिली बड़ी सौगात* *सुचारू परिवहन और देवास परियोजना से निकलेगी उदयपुर के विकास की गंगाः श्री कटारिया* *सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ की रखी आधारशिला* *136.89 करोड़ की लागत से 2.75 किमी की टू लेन एलिवेटेड रोड़ का होगा निर्माण* उदयपुर, 18 नवम्बर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। सुचारू परिवहन के लिए बन रही सड़कें और एलिवेटेड रोड़ तथा देवास परियोजना के फेज तृतीय व चतुर्थ के माध्यम से उदयपुर में आने वाले वर्षों में विकास की गंगा बहेगी। श्री कटारिया सोमवार शाम को नगर निगम परिसर में बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड़ के भूमि पूजन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सिटी रेलवे स्टेशन से कलक्टर निवास तक 2.75 किलोमीटर लम्बी टू लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण करीब 2 वर्ष में पूर्ण होगा तथा इस पर ...