फ्लोरल रिवरी" : डॉ. भूपत डूडी की अनोखी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ*

Reporter Naresh Bhawsar 9352237235 *"फ्लोरल रिवरी" : डॉ. भूपत डूडी की अनोखी कला प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ* *कपड़े के टुकड़ों से रची गई कल्पना की बगिया, आर्ट जंक्शन में खिला रचनात्मकता का फूल* उदयपुर, 14 जुलाई। शहर के समीप उबेश्वर रोड स्थित आर्ट जंक्शन रेज़िडेंसी में जोधपुर के वरिष्ठ कलाकार डॉ. भूपत डूडी की अनूठी कला प्रदर्शनी "फ्लोरल रिवरी" का भव्य उद्घाटन हुआ। कला जगत में संवेदनशील और नवाचारपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. डूडी की यह प्रदर्शनी एक रचनात्मक प्रयोगशाला बनकर उभरी है, जहां प्रकृति, कल्पना और पुनर्चक्रण एक नई सृजनात्मक दिशा देते हैं। प्रदर्शनी का संयोजन और क्यूरेशन डॉ. चिमन डांगी ने किया। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार छोटूलाल, एनआईएफटी के प्रो. नीलेश कुमार, पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, चित्रकार सूरज सोनी, अमित सोलंकी, शर्मिला राठौड़, भूपेश द्विवेदी, दिलीप डामोर, नवलसिंह, शरद भारद्वाज, रविन्द्र गहलोत, विनीता भारद्वाज, चोखाराम, विमलेश, ललिता, करिश्मा, पक्षीविद विनय दवे, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जय शर्मा सहित शहर के कला-प्...