राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.

 Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की 



भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं. इसके तहत आगामी पांच साल में चार लाख नई भर्तियां की जाएगी. वहीं नई पर्यटन नीति, युवा नीति और एक जिला एक प्रोडक्ट की पॉलिसी लाने का ऐलान किया है. पेंशनर्स के इलाज की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.


राजस्थान बजट 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें युवा वर्ग पर खासा फोकस किया गया है. इसके तहत सरकारी नौकरियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. दीया कुमारी ने आगामी पांच साल में चार लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया है. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनर्स की इलाज राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई. दीया कुमारी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर देते हुए 500 नई रोडवेज बसें खरीदे जाने का भी ऐलान किया है. वहीं जन-जन के आस्था केन्द्र खाटूश्यामजी में विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का ऐलान किया है. पांच साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का ऐलान के तहत एक लाख नौकरियां पहले साल में दी जाएंगी.


राजस्थान में सात महीने पहले सत्ता में आई बीजेपी की भजनलाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. बजट भजनलाल सरकार राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रही हैं. उन्होंने 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है. इस बजट से युवाओं, महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों समेत सभी वर्गों को बड़ी उम्मीदें हैं. सबसे ज्यादा युवाओं को बजट का इंतजार है. उन्हें नई सरकार से बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों की आस है. विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बेरोजगार युवाओं, किसानों और महिला विकास को लेकर बड़े वादे किए थे. इन्हीं वादों के दम पर वह कांग्रेस से सत्ता छिनने में सफल हो पाई थी.


करीब दस साल के बाद राजस्थान में सीएम के अलावा कोई मंत्री बजट पेश करेगा. इससे पहले राजस्थान में वित्त मंत्रालय सीएम के पास ही हुआ करता था. लिहाजा वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत अपनी सरकारों में खुद बजट पेश करते रहे हैं. अब दस साल बाद डिप्टी सीएम बजट पेश करेंगी. भजनलाल सरकार में वित्त मंत्रालय डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास है. दीया कुमारी ने मंगलवार को वित्त विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठकर बजट को अंतिम रूप दिया. बाद में इसकी कॉपी सीएम भजनलाल सरकार को सौंपी.

Popular posts from this blog

द्वितीय पुण्य स्मरण                 9 दिसंबर 2019 भावसार टुडे परिवार की ओर सेे विनम्र हार्दिक श्रद्धांजलि  Regards Bhawsar today news paper

उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प