Popular posts from this blog
उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प
उदयपुर को मिली बड़ी सौगात नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी की पहल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति उदयपुर, 30 नवम्बर। प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने प्रदेश की विभिन्न सड़कों एवं नवीन वृहद परियोजनाओं के विकास में सहयोग के लिए गत दिनों केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके पश्चात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इसमें उदयपुर जिले में नांदेश्वर -गोगुन्दा सड़क भी शामिल हैं। केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से राज्य सड़कों के विकास के लिए तथा सेतु बंधन योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत राशि से राज्य की 748.80 कि.मी की सड़कों का चौड़ाई करण एवं सुदृढीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में उदयपुर जिले में गोगुन्दा-मजावदा-उबेश्वर-धार-रामपुरा-सिसारमा-नयाखेड़ा-नांदेश्वर राष्ट्रीय ...
राजस्थान की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं.
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं. इसके तहत आगामी पांच साल में चार लाख नई भर्तियां की जाएगी. वहीं नई पर्यटन नीति, युवा नीति और एक जिला एक प्रोडक्ट की पॉलिसी लाने का ऐलान किया है. पेंशनर्स के इलाज की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. राजस्थान बजट 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें युवा वर्ग पर खासा फोकस किया गया है. इसके तहत सरकारी नौकरियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. दीया कुमारी ने आगामी पांच साल में चार लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया है. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनर्स की इलाज राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई. दीया कुमारी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर देते हुए 500 नई रोडवेज बसें खरीदे जाने का भी ऐलान किया है. वहीं जन-जन के आस्था केन्द्र खाटूश्यामजी में विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का ऐलान किया है. पांच साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का ऐलान के तहत एक लाख नौकरियां पहले साल...