विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति
विक्रम विरासत परिक्रमा के साथ स्मारकों पर हुआ दुग्धाभिषेक, पूजन
साप्ताहिक सफाई व माल्यार्पण हो महापुरुषो का - डाॅ. कुमावत
आज (26 मार्च) सूरजपोल पर होगा राष्ट्रीय एकता का महानाद वंदेमातरम् गायन और भारत माता पूजन
आमजन मिलकर गाये वन्देमातरम्
उदयपुर 25 मार्च! अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा नवसंवत्सर 2082 के पंद्रह दिवसीय कार्यक्रमो के अंतर्गत विक्रम संवत् की गौरवशाली परंपरा को सहजने और समाज में महापुरुषों के प्रति सम्मान और चेतना जागृत करने के उद्देश्य से विक्रम विरासत परिक्रमा एवं पुरुषार्थ अभिषेक के दूसरे दिन नगर में महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा को विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए। प्रतिमा दर्शन के उपरांत पन्नाधाय पार्क में पन्नाधाय की प्रतिमा, वल्लभाचार्य पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा, टाउन हाॅल में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में दुग्धाभिषेक एवं पुष्प अर्पण कर उनके पराक्रम और पुरुषार्थ का स्मरण किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि, महापुरुषों की मूर्तियाँ स्थापित कर देने से ही समाज में चेतना नहीं आती। उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव नित्य प्रति बना रहे, इसके लिए स्थानीय नागरिकों को आह्वान करना होगा कि वे प्रतिदिन उनकी प्रतिमाओं का अभिषेक करें और पुष्प अर्पित कर उनके विचारों और पराक्रम का स्मरण करें। इससे समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की भावना सुदृढ़ होगी।
विक्रम विरासत परिक्रमा के बारे में बोलते हुए डॉ प्रदीप कुमावत ने कहा कि भारत की अनमोल धरोहर और गौरवशाली इतिहास को सहजने एवं जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विक्रम विरासत परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। यह परिक्रमा भारत की उस महान विभूति महाराजा विक्रमादित्य को सम्मान देने का एक प्रयास है, जिनकी अमिट छाप भारतीय संस्कृति और परंपरा में आज भी विद्यमान है। विक्रम विरासत परिक्रमा का उद्देश्य न केवल महाराजा विक्रमादित्य के पराक्रम और लोकहितकारी योगदान को स्मरण करना है, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि भारत की गौरवशाली विरासत का संरक्षण और संवर्धन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
समारोह के दौरान नगर के 65 समाज सेवियों को संवत्सर सम्मान से अलंकृत किया गया। समाज सेवियों को अभिनंदन पत्र, संवत्सर मेडल, और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सेवा कार्यों को सम्मानित किया गया।
डॉ नरेंद्र पालीवाल ने बताया की अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा विप्र फाउण्डेश के सहयोग से वल्लभाचार्य पार्क में डॉ प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य, के के शर्मा राष्ट्रीय महा मंत्री विप्र फाउंडेशन, राधेश्याम सुखवाल, प्रमोद पालीवाल के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित सम्वतसर सम्मान मे पन्नालाल चौधरी, हिम्मतलाल नागदा, एचआर दवे, हरीश आर्य, निर्मल कुमार पंडित, राधेश्याम सिखवाल, प्रमोद पालीवाल, पद्म कुमार षास्त्री, नरेंद्र पालीवाल, गिरीश भारती, भुवनेश्वर पालीवाल, कमलेश आचार्य, राजकुमार जैन, रोहित जोशी, भँवर हिरावत, प्रेमशंकर रामावत, श्याम चौबीसा को समानित किये गये।
भारत विकास परिषद मेवाड़ द्वारा पन्नाधाय पार्क में डाॅ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्व्तसर सम्मान विष्णु सुहालका, यशवन्त त्रिवेदी, सुनीता चोरडिया, नीलेश पालीवाल , कपिल शर्मा, राकेश कावडिया, प्रीतम जैन, विशाल मारू, राजेश भाई मेहता, ओम धाबाइ, नारायण गुर्जर, पुरुषोत्तम सुखवाल, सुरेश अग्रवाल, ओंकार, देवेन्द्र पुजारी, प्रकाश सिंह राठौड को प्रदान किये गये।
कृष्ण कांत कुमावत ने बताया कि अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा प्रतापनगर विकास समिति के सहयोग से टाउन हाॅल में आयोजित सम्वतसर सम्मान राजेन्द्र सोखी, मनोज दवे, महेन्द्र ठाकुर, बलवंत गर्ग, लक्ष्मणदास कारदा, चन्द्रमोहन कुमावत, रतनसिंह नारवाल, बाबुलाल प्रजापत, नक्षतमल टांक, रणजीत सिंह सिरिया, जगदीष नंदवाना, अनिल अग्रवाल को प्रदान किये गये।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत, के के शर्मा राष्ट्रीय महा मंत्री विप्र फाउंडेशन, राधेश्याम सुखवाल, प्रमोद पालीवाल , कृष्णकांत कुमावत, डॉ नरेंद्र पालीवाल, कमलेंद्र सिंह पवार, निश्चय कुमावत, डॉ जयराज आचार्य, प्रतीक कुमावत, हरिशंकर तिवारी, मनीष तिवारी, पंकज जैन, मुकेश मोड, विनोद त्रिपाठी सहित गण मान्य उपस्थित थे!
आज (26 मार्च) सूरजपोल पर होगा राश्ट्रीय एकता का महानाद वंदेमातरम् गायन और भारत माता पूजन
संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार व षिवसिंह सोलंकी ने बताया आज( 26 मार्च) राष्ट्र वंदन कार्यक्रम का आयोजन सायंकाल 6.30 बजे राष्ट्रीय एकता का महानाद भारत माता पूजन और वंदे मातरम गायन के साथ सूरजपोल पुलिस कंट्रोल रूम के पास आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वंदे मातरम का गान भी होगा और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह बजरंग सेना मेवाड आलोक इन्टरेक्ट क्लब मिलकर आयोजन करेंगे।